32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

रेल्वे में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ लाख रुपये की ठगी करने वाले को 1 वर्ष का साधारण कारावास एवं 5000/- रुपये का अर्थदण्ड

Spread the love

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जबलपुर के द्वारा आरोपी अमर सिंह राजपूत निवासी तिलहरी थाना केन्ट के अपराध क्रमांक 405/2016 धारा 420 भादवि में 1 वर्ष का साधारण कारावास एवं 5000/- रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।

फरियादी ने वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे ग्रुप डी के पद पर भर्ती होने के लिये परीक्षा दी थी जिसमें उसके कम प्राप्तांक के कारण नियुक्ति नहीं हो रही थी, अभियुक्त की वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे में काफी अच्छी पहचान थी, जिस पहचान का फायदा उठाकर अभियुक्त ने फरियादी को नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया था। अभियुक्त द्वारा फरियादी से कहा गया कि उसे 1,50,000 रुपये देने होंगे, अभियुक्त पर भरोसा करके फरियादी और उसके पिता ने अभियुक्त अमर प्रजापति को नौकरी लगवाने के नाम पर 1,50,000 रुपये नगद दिए थे और एक वीडियो भी सुरक्षा बतौर बना लिया था। फरियादी द्वारा काफी समय तक नियुक्ति आदेश का इंतजार करने पर जब अभियुक्त नौकरी लगवाने की बात को टालता रहा तो फरियादी ने उससे 1,50,000 रुपये वापस मांगे तो अभियुक्त ने 75000 रुपये के दो चैक क्रमांक 000133 दिनांक 10/03/2016 को 25,000 एवं चैक क्रमांक 000134 दिनांक 12/03/2016 को 50,000 रुपये सेंट्रल बैंक बिलहरी शाखा एवं शेष बची 75,000 अदा करने का आश्वासन दिया। फरियादी ने जब उक्त दोनों चैक पंजाब नैशनल बैंक के खाते में प्रस्तुत किए तो दोनों चैक वापस हो गए। तब फरियादी द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना केन्ट में देने पर रिपोर्ट लेख करायी। जिस पर थाना केन्ट के अपराध क्रमांक 405/2016 धारा 420 भादवि का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से श्रीमती ज्योति शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के द्वारा मामले में सशक्त पैरवी की गई। मामलें में कुल 04 साक्षियो को परीक्षित कराया गया।

श्रीमती ज्योति शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जबलपुर के द्वारा आरोपी अमर सिंह राजपूत निवासी तिलहरी थाना केन्ट के अपराध क्रमांक 405/2016 धारा 420 भादवि में 1 वर्ष का साधारण कारावास एवं 5000/- रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।

Related posts

गरीबों को वितरण किये जाने वाले केरोसिन कि कालाबाजारी करने वालों को हुई सजा।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में आबकारी व्यवस्था के संबंध में राज्य शासन द्वारा नये निर्देश जारी,चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिये नयी व्यवस्था लागू की 

Public Look 24 Team

कल 29 अप्रैल को घोषित होगा एमपी बोर्ड परीक्षाओं( 10वीं एवं 12 वीं कक्षा) का रिजल्ट, जानिएं किन वेबसाइट से रिजल्ट चेक किया जा सकता है

Public Look 24 Team