शैक्षणिकरोजगार मेला कार्यक्रम 7 कपंनियों के माध्यम से जिले के 213 युवाओं को प्राथमिक स्तर पर चयन कर ऑफर लेटर दिये गये by Public Look 24 TeamDecember 28, 2021December 28, 20210531 बुरहानपुर- आज जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एल.पुवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि, मेला कार्यक्रम हेतु ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से 404 युवाओं ने पंजीयन कराया। रोजगार मेला में 7 कपंनियों ने सहभागिता की। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा 213 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किये गये।रोजगार मेला में प्रशिक्षण केन्द्र आरसेटी, उद्योग विभाग के स्टॉल एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कॅरियर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर श्री निक्की कोरी, महात्मा गांधी नेशनल फेलो एजेन्सी नई दिल्ली से श्री अमित कुमार, रोजगार कार्यालय के समस्त काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।