बुरहानपुर-मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का एक सशक्त मंच के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की लंबित मांगों के संबंध में आज प्रदेश मुख्य मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन कलेक्टर जिला बुरहानपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसे अनुविभागीय अधिकारी श्री के आर बड़ोले जी ने प्राप्त किया जिनमें प्रमुख मांगे, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ते की चार किस्तों का लाभ तत्काल दिया जाए,2020 की वेतन वृद्धि तथा जुलाई 2021 की वेतनवृद्धि का लाभ अविलम्ब दिया जावे, गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान दिया जावे लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति को सुधारकर ग्रेड पे 2800 किया जाए, पंचायत सचिवों को छठवां वेतनमान दिया जाए ,कर्मचारी व अधिकारियों को पदोन्नति अति शीघ्र प्रारंभ की जाए, अध्यापकों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे ,शिक्षक संवर्ग का पदनाम वरिष्टता अनुसार परिवर्तित किया जावे ,प्रदेश के समस्त विभागों निगम मंडलों में कार्यरत अस्थाई कर्मियों को नियमित किया जावे, और 1 सितंबर 2016 तक के कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर्मी के रूप में नियमितीकरण किया जावे ,प्रदेश के समस्त विभागों निगम मंडल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावे, प्रदेश के कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाए अथवा मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन मंत्री परिषद के आदेश के तारतम्य में किया जावे, दिनांक एक 2005 के अधिकारी कर्मचारियों को एनपीएस प्रणाली बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए,भृत्य का पद नाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किया जावे, निगम के कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों के समान सुविधा दी जावे, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आश्रितों को जब तक पद रिक्त ना हो या अनुकंपा नियुक्ति मिलने में समय लग रहा हो तो उन्हें नियुक्ति मिलने तक आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्य में लिया जावे, कोविड-19 से कर्मचारी की मृत्यु होने पर सीधा बिना किसी बंधन के अनुकंपा नियुक्ति जावे, अध्यापक संवर्ग के साथियों को एक जुलाई 2018 से दी गई क्रमोन्नति जो शासन द्वारा वापस ले ली गई है उसे पुनः बहाल किया जावे और अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से मान्य किया जा कर ला दिया जावे उक्त अवसर पर संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर के संजय सिंह गहलोत राजेश सावकारे अमर पाटील ,संजय राऊत, अरविंद सिंह ठाकुर , राजेश साल्वे संतोषसिंह दीक्षित अकरम बागवान जी हितेश शाह शांताराम जी निम्भोर राजू सघडे उपेंद्रजी गुजराती सुरेंद्र मोदी राजू साईवाले गणेश जी काकड़े राजू सवघडे कैलाश चंद्र भोला नगर विजय अग्नानी विजय पटेल धर्मेंद्र चौक से डॉक्टर अशफाक खान विनोद यादव अनुराग बिले किसनसिंह कनेश नितिन चौधरी गणेश काकडे आदि उपस्थित थे