
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे लालबाग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति को लेकर जानकारी ली। सांसाद ने अफसरों को जून 2022 तक लालबाग आेवर ब्रिज के साथ नेपानगर और खंडवा में निर्माणाधिन तीन पुलिया ओवर ब्रिज का निर्माण भी पूरा करने के निर्देश दिए है। साल 2013 में लालबाग रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ था। लेकिन लंबे समय से काम बंद है। इसके कारण चिंचाला गांव के रहवासियों को भी काफी परेशानी होती है। क्योंकि रेलवे स्टेशन से चिंचाला जाने के लिए रेलवे पटरी क्रास करना पड़ता है। सांसद ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के साथ ब्रिज कार्पोरेशन के अफसर भी मौजूद थे। खंडवा का तीन पुलिया स्थित ओवरब्रिज और नेपानगर संजय नगर स्थित रेलवे ओवरब्रिज का काम भी सालों से हो रहा है। यह अब तक पूरा नहीं हुआ। आवागमन में खासी परेशानी होती है। नेपानगर में सेतु निगम ने अपने हिस्से का काम पूरा किया। लेकिन रेलवे का काम बीच में रेलवे ट्रैक आने से पेंडिंग है।