32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

लालबागवासियों को शीघ्र मिलेगा ओवर ब्रिज का लाभ,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love
बुरहानपुर- लालबाग-चिंचाला के बीच आठ साल से निर्माणाधिन पुलिया का अब जल्द निर्माण कार्य शुरू हाेगा। पुलिया के दोनों ओर का हिस्सों राज्य सेतू निगम को बनाना है। रेलवे पटरी के उपर का हिस्सा रेलवे बनाएगा। लेकिन निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन नहीं होने और तकनीकि कारणों से पुलिया का निर्माण अधूरा था, लेकिन अब जल्द ही निर्माण पुरा हो जाएगा।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे लालबाग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति को लेकर जानकारी ली। सांसाद ने अफसरों को जून 2022 तक लालबाग आेवर ब्रिज के साथ नेपानगर और खंडवा में निर्माणाधिन तीन पुलिया ओवर ब्रिज का निर्माण भी पूरा करने के निर्देश दिए है। साल 2013 में लालबाग रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ था। लेकिन लंबे समय से काम बंद है। इसके कारण चिंचाला गांव के रहवासियों को भी काफी परेशानी होती है। क्योंकि रेलवे स्टेशन से चिंचाला जाने के लिए रेलवे पटरी क्रास करना पड़ता है। सांसद ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के साथ ब्रिज कार्पोरेशन के अफसर भी मौजूद थे। खंडवा का तीन पुलिया स्थित ओवरब्रिज और नेपानगर संजय नगर स्थित रेलवे ओवरब्रिज का काम भी सालों से हो रहा है। यह अब तक पूरा नहीं हुआ। आवागमन में खासी परेशानी होती है। नेपानगर में सेतु निगम ने अपने हिस्से का काम पूरा किया। लेकिन रेलवे का काम बीच में रेलवे ट्रैक आने से पेंडिंग है।

Related posts

नाबालिग को बहला फुसलाकर गलत काम करने वाले आरोपी को हुई शेष प्राकृतिक काल तक आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से वृध्द ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

55 देशी अवैध पिस्टल के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध हथियार फैक्ट्री

Public Look 24 Team