25.9 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

लोहे की रॉड व लकडी से मारपीट करने वाले आरोपियों को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास

Spread the love

जिला लोक अभियोजन कार्यालय खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 30.07.2015 को बन्हेर निवासी फरियादी हेमंत पिता मोहन बस स्टेण्ड पर रोज की तरह शाम को केरम खेलने के लिए गया तभी वहां बन्हेर निवासी आरोपी अभिषेक उम्र 24 वर्ष एवं कमलेश उम्र 25 वर्ष के आये और फरियादी के रोजाना बस स्टेण्ड पर बैठने की बात को लेकर मॉं-बहन की नंगी-नंगी गालिया देने लगे जब फरियादी ने गालिया देने से मना किया तो आरोपी अभिषेक ने लोहे की रॉड से फरियादी के साथ मारपीट की जिससे उसे चोंटे आयी एवं आरोपी कमलेश ने लकडी से मारपीट की और बोले कि आज के बाद यहां मत दिखना। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी हेमंत ने पुलिस चौकी बिस्टान थाना भगवानपुरा पर लेख कराई। पुलिस चौकी बिस्टान थाना भगवानपुरा द्वारा प्रकरण की विवेचना कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया था जहां माननीय जेएमएफसी न्यायालय खरगोन श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने आरोपीगण अभिषेक और कमलेश को 03-03 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000-1000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती सीमा सोलंकी द्वारा की गई।

Related posts

बुरहानपुर जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय छात्रावासों एवं आश्रमों में मनाया गया पर्यावरण दिवस,शैक्षणिक संस्थाओं में 665 एवं विभागीय छात्रावास व आश्रमों में 404 ऐसे कुल 1069 पौधों का रोपण किया गया

Public Look 24 Team

पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आंधी- बारिश से निम्ना, बोरी, अंबाड़ा, नसीराबाद फोफनार में खराब हुई केला फसल का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Public Look 24 Team