
बुरहानपुर- जिले में वन अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। प्राप्त सूचना अनुसार वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट की सीमा में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से पेड़ों की कटाई की जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र नावरा, वन परिक्षेत्र नेपानगर और वन परिक्षेत्र खकनार के स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी। उक्त क्षेत्र में दबिश देकर मौके पर पहुंचने पर यह देखा गया कि लगभग 20-25 की संख्या में कुछ बाहरी व्यक्ति कुल्हाड़ियों के साथ मौके पर मौजूद थे। जो वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने लगे।
वन विभाग द्वारा पीछाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें श्री ध्यान सिंह निवासी भीलखेड़ी खंडवा, श्री रंजीत निवासी नेपानगर बुरहानपुर, श्री बदरिया निवासी नेपानगर बुरहानपुर और श्री रिन्दा निवासी सेंद्रियाँ खरगोन शामिल है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को भी जब्त करने की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी नावरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी नेपानगर तथा पुलिस विभाग की उपस्थिति में की गयी।