27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट मे वन विभाग की टीम ने चार अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार, आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को किया जब्त

बुरहानपुर- जिले में वन अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए  प्रयास किये जा रहे हैं। प्राप्त सूचना अनुसार वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट की सीमा में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से पेड़ों की कटाई की जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र नावरा, वन परिक्षेत्र नेपानगर और वन परिक्षेत्र खकनार के स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी।  उक्त क्षेत्र में दबिश देकर मौके पर पहुंचने पर यह देखा गया कि लगभग 20-25 की संख्या में कुछ बाहरी व्यक्ति कुल्हाड़ियों के साथ मौके पर मौजूद थे। जो वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने लगे।
वन विभाग द्वारा पीछाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें श्री ध्यान सिंह निवासी भीलखेड़ी खंडवा, श्री रंजीत निवासी नेपानगर बुरहानपुर, श्री बदरिया निवासी नेपानगर बुरहानपुर और श्री रिन्दा निवासी सेंद्रियाँ खरगोन शामिल है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को भी जब्त करने की कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी नावरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी नेपानगर तथा पुलिस विभाग की उपस्थिति में की गयी।

Related posts

बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली में खादय पदार्थो में मिलावट करने वाले आरोपी 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदंड से दंडित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 6 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

ओम प्रकाश (ओमी) शर्मा भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत के यात्रा व पर्यटन प्रभाग के प्रांत संयोजक मनोनीत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!