
बुरहानपुर। शहर के खैराती बाज़ार वार्ड मे वाल्मिकी समाज के अाराध्य देव जहारवीर गोगादेव महाराज निशान की छड़ी की स्थापना के साथ गोगादेवजी के गुरु व भगवान शिव के अंश गुरु गोरक्षनाथजी की भी स्थापना शंकर जंगाले के निवास स्थान पर की। यहा समाजजन द्वारा 40 दिनो के उपवास रखकर सवा माह गोगादेव की छड़ी का विधि विधान से पूजन किया जाएगा। सभी भक्त 40 दिन निरंकारी उपवास कर गोगाजी की साधना करेंगे। इस अवसर पर समाज के सतीश गौहर ने बताया की जहांगीर गोगाजी महाराज ने बगैर किसी जातपात व भेदभाव के भाईचारे का संदेश दिया है। वही सूरज बोयत ने कहा की धर्म की रक्षा और अधर्म का नाश करने वाले जहांगीर गोगाजी महाराज सतगुरु नवनाथजी के नाम पदमनाथ शेषनाग जहांगीर भी हैं, जिनकी समाज जन आराधना करते है। सवा माह पुरा होने के बाद शाही किला मैदान मे गोगा नवमी पर मेला लगता है जहां विसाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। यहा प्रतिवर्ष दुर दराज से भी लोग दर्शन करने पहुचते है।