27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

विज़ नेशनल लेवल स्पेल-बी प्रतियोगिता में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की याना भट्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

बुरहानपुर। शहर के ख्यातिनाम अर्वाचीन इंडिया स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा याना आशीष भट्ट ने विज़ नेशनल लेवल स्पेल बी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 27वाँ, प्रदेश स्तर पर तीसरा एवं जिला व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया। कोरोना काल में जब प्राथमिक शिक्षा का मार्ग चुनौती पूर्ण था, तब इन परीक्षाओं में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना निश्चित ही कठिनतम कार्य था। परीक्षा का लेवल, अनेकों कठिन पड़ावों जैसे प्रथम चरण में विभिन्न शब्दों की स्पेल्लिंग, रायमिंग वर्ड, होमोनीम, विभिन्न सिम्बोल से फोनिक पहचान कर स्पेलिंग्स बनाना, उनके अर्थ लिखना साथ ही ऑनलाइन होने से कैमेरा से आप सही तालमेल बैठा कर उत्तर लिखना छोटे बच्चे के लिए अतुलनीय कार्य था।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने बताया कि इस अभूतपूर्व एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि का रास्ता इतना आसान नहीं होता। इस स्तर पर पहुंचने के लिए सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर फिर जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर लगातार याना ने चुनौतीपूर्ण जीत हासिल की और अपने अंतिम पड़ाव अर्थात राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची। उन्होंने बताया कि याना के पिताजी श्री आशीष भट्ट एवं माताजी श्रीमती दुलारी भट्ट के अथक सहयोग से ही यह विजयश्री, यह ट्रॉफ़ी हम हासिल कर पाएं। अर्वाचीन की परिपाटी, मूल उद्देश्य एवं प्रमुख वाक्य- बालक, पालक एवं शिक्षक की त्रिवेणी कोई भी चमत्कार कर सकती है, का साक्षात उदाहरण है आज की यह जीत, यह ट्रॉफ़ी।
सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के छात्र जब राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करतें है, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होते हैं तो विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हम प्रतिबद्ध है इन अर्वासियन्स को ज्ञानवान, गुणवान रूप निरंतर दे पायें व ये बालक प्रत्येक कसौटी, प्रत्येक स्तर पर अपने को सिद्द कर पाएं। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, प्रभारी प्राचार्या श्रीमती दीप्ति पोडियन, कोऑर्डिनेटर जिया सहर एवं विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले 4 स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु. का अर्थदंड15 दिन में बढ़ी हुई फीस वापस करने के निर्देश दिये…

Public Look 24 Team

जानिएं नगर पालिका निगम बुरहानपुर संपूर्ण सीमा क्षेत्र में व्‍यवसायिक कॉम्‍प्‍लेक्‍स/दुकानें/प्रतिष्‍ठान खोलने के लिए कौन से दिवस एवं समय किये निर्धारित ?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में परफेक्ट कॉलोनी के कॉलोनाइजर आसिफ़ पिता मुन्ना तेली के खिलाफ़ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!