बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) लोकेश भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोविड महामारी को लेकर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली एवं साइंस सेंटर द्वारा YASH 2021 स्वास्थ्य एवं विज्ञान जागरूकता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर जिला भी सम्मिलित है। इसके तहत वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य समन्वयक एवं सचिव साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश संध्या वर्मा, उदयपुर से श्री सुनील दुबे, दिल्ली से शेखर सरभाई , डॉ लीना, सेम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर एन के तिवारी व सभी जिलों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। साइंस सेंटर सचिव संध्या वर्मा ने बताया गया की वर्तमान में कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों प्रभावित हुई हैं,उसको लेकर स्कूली बच्चे,महाविद्यालय के छात्र व जन सामान्य के बीच यश(YASH) कार्यक्रम के तहत कोविड से संबंधित चुनौतियां, संसाधनों और इस परिस्थिति में जुड़ने वाले लोगों में साहस एवं आत्मविश्वास पैदा करने के साथ ही लक्षित समूहों के बीच व्यवहार परिवर्तन लाएगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षा सर्वे फॉर्म, वाद विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान गीत, विज्ञान नाटक , प्रोजेक्ट व पारंपरिक ज्ञान का जो प्रयोग इस वक्त जन सामान्य के द्वारा किया गया , उसका डॉक्यूमेंटेशन, व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की भूमिका इन सभी को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ छात्रों व आम जनमानस के बीच पहुंचाने का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। निमाड़ जिला समन्वयक श्रीमती हेमलता पालीवाल ने बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की धारणा का आकलन करना सार्वजनिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा जनसंचार गतिविधियों के माध्यम से सभी स्तरों पर जागरूकता पैदा करना है साथ ही गलत धारणाओं, गलत विश्वासों को स्पष्ट करने और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं द्वारा विधिवत प्रामाणिक ज्ञान के आधार पर प्रथाओं को पेश करने की क्षमता में सुधार लाएगा। जिससे लोगों में भय कम हो सके और स्वस्थ व स्वच्छ जीवन शैली अपना सकें।
प्रशासनिक संयोजक नूरुद्दीन काजी ने बताया कि इस आयोजन के तहत जून माह में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर एक सर्वे फार्म भरवाया जा रहा है जिसके अंतिम तिथि 30 जून हैं तथा एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिस का विषय कक्षा 9 से 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए “करोना महामारी एवं हमारा शैक्षणिक भविष्य”पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इस में छात्र छात्राएं अपना 3 मिनट का वीडियो बनाकर जिला समन्वयक योगेश्वर पालीवाल के मोबाइल नंबर 910 9733886 पर भेज सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 20 जून हैं। वर्ष भर विभिन्न गतिविधियां ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके तहत बुरहानपुर जिले के विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में यह आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बुरहानपुर जिले से कार्यक्रम संयोजक लोकेश भावसार, श्रीमती आस्था राय, श्रीमती सुनंदा पाटिल, गणेश जाधव, युवराज चौहान, जय श्री मेहता, निकहत खान, योगिता देशपांडे, राखी बैंस सहित बुरहानपुर के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य सम्मिलित है।
Related posts
Click to comment