
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर बुरहानपुर के फिजियो थेरेपी क्लिनिक हेल्थ पॉइंट से डॉक्टर श्री विवेक मावले,डॉक्टर आशीष तलरेजा, डॉक्टर नेहा, डॉक्टर सकीना, डॉक्टर कोमल आदि डॉक्टर्स के द्वारा रोटी बैंक वृद्धाश्रम आकर यहाँ निवासरत बुजुर्गों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया और उन्हें नियमित व्यायाम की जानकारी दी

