37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

विश्व मुस्लिम बोर्ड की अपील…..मुस्लिम कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए: मुईन अख्तर

Spread the love

हरदा । देश में कोरोना संकट की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है कही ऑक्सीजन की कमी कही वेन्टीलेटर की कमी इन कमियों को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत भी है ऐसे में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।विश्व मुस्लिम बोर्ड मध्यप्रदेश अध्यक्ष मुईन अख्तर खान ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से मुस्लिमों को कोरोना बैक्सीन लगाने की सलाह दी है । सरकार व्दारा जगह जगह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोरोना टीकाकरण को लेकर अभियान तेज किया गया है भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोरोना टीका नही लगवाना चाहिए परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में यह अतिआवश्यक है । विश्व मुस्लिम बोर्ड जिला प्रमुख सैय्यद अख्तर अली शराफत खान आरिफ खान फारुख मंसूरी अमजद खान मुबारिक शैरानी उमर अली खान आबिद खान जब्बार खान अमीन खान असलम खान गुलाम मुस्तुफा यामीन खान ने संयुक्त रूप से अपील की है कि जो लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह भ्रम फैला रहे हैं वो अपने धर्म के साथ गद्दारी कर रहे हैं और देश के साथ कर रहे हैं ऐसे में इन अफवाहों पर ध्यान ना देकर अपने बाजुओं पर कोरोना कि वैक्सीन लगवाए जिससे देश का बाजू और मजबूत हो सके।

Related posts

4 घंटे तक जंगली सूअर ने मचाया उत्पात , 2 महिला सहित 4 लोगों को किया घायल, वन विभाग ने नही ली घायलों की सुध

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में 160 टी.आई. को मिलेगा डीएसपी का पदभार,राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित

Public Look 24 Team

शासकीय शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराड़ा में मनाया संविधान दिवस एवं संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।

Public Look 24 Team