खिरकिया। ग्राम दीपगांवकलां के वीरेन्द्र सोनी का चयन ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर पर हुआ। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया विकाससखंड में अपनी सेवाऐं देंगे। आशा सुपरवाइजर करुणा सोनी एवं पिताजी उमाशंकर सोनी के बेटे वीरेंद्र सोनी छोटे से परिवार में पले बढ़े है। उन्होने अपने माता पिता और ग्राम का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि वीरेंद्र 5 साल पहले इसी अस्पताल में पार्ट टाइम कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने आए थे। वीरेंद्र इस नौकरी से संतुष्ट नहीं हो पाऐं और वापस भोपाल अपनी पढ़ाई करने चले गए। वीरेंद्र ने 5 साल में इतनी लगन शीलता और मेहनत से पढ़ाई की वह आज वापस उसी अस्पताल में बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर) के पद पर आसीन हो गए।