32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

वीरेन्द्र सोनी बने ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर

Spread the love
खिरकिया। ग्राम दीपगांवकलां के वीरेन्द्र सोनी का चयन ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर पर हुआ। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया विकाससखंड में अपनी सेवाऐं देंगे। आशा सुपरवाइजर करुणा सोनी एवं पिताजी उमाशंकर सोनी के बेटे वीरेंद्र सोनी छोटे से परिवार में पले बढ़े है। उन्होने अपने माता पिता और ग्राम का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि वीरेंद्र 5 साल पहले इसी अस्पताल में पार्ट टाइम कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने आए थे। वीरेंद्र इस नौकरी से संतुष्ट नहीं हो पाऐं और वापस भोपाल अपनी पढ़ाई करने चले गए। वीरेंद्र ने 5 साल में इतनी लगन शीलता और मेहनत से पढ़ाई की वह आज वापस उसी अस्पताल में बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर) के पद पर आसीन हो गए।

Related posts

कोरोना मुक्ति अभियान के अन्तर्गत सेवा भारती ब्रह्मपुर द्वारा हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team

बडवानी जिले में आज फिर 59 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team