खिरकिया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मप्र की खिरकिया इकाई की कार्यकारिणी गठित की गई है। तहसील कार्यकारिणी का गठन वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष अनिल जैन ने समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन की सहमति एवं जिला महामंत्री गिरीराज माहेश्वरी की अनुशंसा पर किया है। समाज के जिला उपाध्यक्ष विक्रम नागड़ा और आशीष अग्रवाल ने बताया कि खिरकिया तहसील कार्यकारणी का गठन किया गया है। जिसमें मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पत्रकार हर्ष मंत्री को दी गई है। जबकि शेष कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर टिंचु जैन, नीलेश तापडिय़ा, बसंत अग्रवाल, राजू कोचर, महामंत्री रितेश मूंदड़ा, मंत्री प्रतीक सिंगी, नारायण अग्रवाल, सचिव अरुण नागड़ा, सहसचिव श्याम तापडिय़ा, कोषाध्यक्ष संदीप सांड की नियुक्ति की गई है। तहसील कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को वैश्य समाज के लोगों ने बधाई दी है।