बुरहानपुर। मुस्लिम समाज जनो का त्यौहार शब-ए-बारात आने के पुर्व मुस्लिम जन मजार व दरगाहो पर कलर (पेंट) सहित अन्य साज-सज्जा करने मे जुट गए है। इसी त्योहार को लेकर अमरावती रोड़ स्तिथ एक मजार पर नन्हे बालक फैजान बेग ने अपने नन्हे हाथो से मजार पर कलर किया जिसको देख कई राहगीर रुक गए। कई लोगो को नन्हे फैजान का कलर करते अंदाज पसंद आया तो, उन्होने अपने मोबाइल मे फोटो विडियों बनाना सुरु कर दिए। फैजान के परिजनों ने कहा कि शब-ए-बारात इबादत की रात होती है इसमें मुस्लिम जन अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और इस त्योहार पर दुआ करते है।
