शैक्षणिकशराब पीने के लिए पैसे मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त by Public Look 24 TeamJune 18, 2021June 18, 20210607 जबलपुर -फरियादी अभिषेक नाथ भारती गोरा बाजार का रहने वाला है बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 16/06/2021 को शाम करीब 5:00 बजे आकाश पासी ने फोन करके फरियादी को बुलाया और बोला कि सौरभ को भी साथ में लेकर आना कुछ बात करनी है। तब फरियादी अपने मामा के लड़के सौरभ के साथ आकाश पासी से मिलने कांचीपुरम कॉलोनी मडई गया। वहां आकाश पासी के साथ दीपक चौधरी, शुभम दुबे व संजू उर्फ संजय संजय भी थे। चारों फरियादी से शराब के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। फरियादी के मना करने पर इसी बात पर चारों आरोपियों ने फरियादी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां और शुभम दुबे ने कमर में चाकू से वार किया तथा आकाश पासी ने जांघ में चाकू मारा। दीपक चौधरी व संजू ने बेसबाल से मारा। सौरभ को दीपक चौधरी ने चाकू से जांघ में मारा और संजू ने बेसबाल से मारपीट की। फरियादी के दोस्त अभिषेक रजक एवं रितिक चौधरी बीच-बचाव करने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । आरोपीगण के विरुद्ध थाना रांझी में अपराध क्रमांक 677/2021 धारा 294, 327, 506, 34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियुक्त संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमती मोना शुक्ला पांडे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष पेश किया गया। शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सुखलाल मार्को के द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये जमानत आवेदन का विरोध करते हुये बताया कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता हैं तो आरोपी साक्ष्य को प्रभावित कर सकता हैं जिससे समाज में न्याय के प्रति विपरीत संदेश पहुॅचेगा। अभियोजन द्वारा दिए गए तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया ।