33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम कोआया माइनर अटैक, निजी अस्पताल में भर्ती के बाद औरंगाबाद रेफर किया गया

Spread the love

बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत सैय्यद इक़राम उल्लाह बुखारी को सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में माइनर अटैक की शिकायत होने से उन्हें बुरहानपुर के एप्पल अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई है जिसके लिए प्रातः 10:00 वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर इलाज हेतु प्रस्थान करेंगे। पेश इमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह साहब का लगभग 11 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ही इलाज हुआ था। औरंगाबाद शहर भी उनके लिए पैतृक निवास स्थान के समान है। श्री खान ने जिला बुरहानपुर सहित समस्त क्षेत्र की सर्व धर्म प्रेमी जनता से उनके अच्छे और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अल्लाह से प्रार्थना एवं दुआ करने की अपील की है। अल्लाह उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और उनकी सरपरस्ती लंबे समय तक कायम फरमाए।

Related posts

बुरहानपुर जिले में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर नियुक्ति की अंतिम सूची जारी

Public Look 24 Team

यू डाईस एन्ट्री नहीं करने पर 751 शालाओं और मदरसों को नोटिस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 11 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team