29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से वृध्द ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

बुरहानपुर-शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंर्तगत अज्ञात कारणो के चलते वृध्द द्वारा स्वयं के घर मे देर रात फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता वामान तायडे 65 वर्ष निवासी राजीव नगर द्वारा अज्ञात कारणों के चलते स्वयं के घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने बताया कि घर मे किसी तरह की कोई परेशानी नही थी वृध्द नगर निगम का एक रिटार्यड कर्मचारी था और राजीव नगर मे खुद परिवार के लिये नया मकान बनवा रहा था इसी दौरान शुक्रवार रात बिना किसी कारण के स्वयं के कमरे मे बाईक के क्लच वायर से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहाँ परिजनो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामला पंजिबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया गया।

Related posts

मध्यप्रदेश में आज से अंतर्राज्यीय बसों का आवागमन प्रारंभ, लेकिन 22 जून तक महाराष्ट्र से बसों के आवागमन पर रोक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 16 अवैध देशी पिस्टल के एक साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एवं उसकी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का सामान ,आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण में लिप्त।

Public Look 24 Team

सिराली महेंद्रगॉव मार्ग पर घोघई नदी अचानक उफान पर , 3 घंटे आवागमन रहा बंद।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!