शैक्षणिकशिकारपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से वृध्द ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या by Public Look 24 TeamJanuary 22, 2022January 22, 20220602 बुरहानपुर-शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंर्तगत अज्ञात कारणो के चलते वृध्द द्वारा स्वयं के घर मे देर रात फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता वामान तायडे 65 वर्ष निवासी राजीव नगर द्वारा अज्ञात कारणों के चलते स्वयं के घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने बताया कि घर मे किसी तरह की कोई परेशानी नही थी वृध्द नगर निगम का एक रिटार्यड कर्मचारी था और राजीव नगर मे खुद परिवार के लिये नया मकान बनवा रहा था इसी दौरान शुक्रवार रात बिना किसी कारण के स्वयं के कमरे मे बाईक के क्लच वायर से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जहाँ परिजनो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामला पंजिबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया गया।