शैक्षणिकशिक्षा शिक्षार्थी शिक्षालय और शिक्षक की भूमिका पर शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न अधिवेशन में हजारों की संख्या में शिक्षक हुए शामिल by Public Look 24 TeamDecember 22, 2021December 22, 20210485 बुरहानपुर| मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन का 19 दिसंबर को गांधी भवन प्रांगण भोपाल में प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग एवं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे ने की!संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का मुख्य विषय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा शिक्षार्थी शिक्षालय और शिक्षक की भूमिका अध्यापक शिक्षक संवर्ग की मुख्य मांग समस्याओं *सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से मानकर वरिष्ठता प्रदान करने ! *पुरानी परिवार पेंशन बहाल करने! 2006 के बाद नियुक्त संवर्ग को क्रर्मन्नति प्रकरण का निराकरण करने! अनुकंपा नियुक्ति के नियम शिथिल कर नियुक्ति प्रदान करने*! जैसी लंबित समस्याओं पर अधिवेशन में मुद्दों पर विचार विमर्श का निराकरण हेतु शासन प्रशासन के समक्ष रखा गयासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल प्रदेश सचिव संजीव त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री उमेश सोनी अशोक मालवीय जितेंद्र शाक्य कमल बैरागी भारत कोयल प्रवीण यादव आनंद हार्डिया राजेश साहू विभूति सिरोठिया शिवा खान संजय शर्मा हारून अख्तर अशफाक कुरैशी आदि सहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थेबुरहानपुर नेपानगर से शिक्षक भोपाल अधिवेशन में शामिल हुए मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि रविवार को भोपाल में आयोजित महा अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में अध्यापकों ने भाग लिया