
बुरहानपुर। सिंधीपुरा के दुर्गा मैदान में महाकाल भक्तों का मेला लगता है। प्रतिवर्ष श्रावण मास में भक्तों को शिवजी अनेक रूपों में दर्शन देते है। इसी तारतम्य में श्रावण मास के तृतीय सोमवार 30 अगस्त को श्री कृष्णा भगवान के रूप में श्रंगार किया गया।
श्रृंगर शुद्ध प्राकृतिक रंग व साडू मिट्टी से किया गया है। जो कि महाराष्ट्र से मंगाई जाती है।
विगत 25 वर्षो से लगातार श्रावण मास में श्रृंगार होता आ रहा है। 6 सदस्यों की संयुक्त टोली 4 घंटे में पूरा करती है बाबा का श्रृंगार। विशेष दर्शन से होती है भक्तो की मनोकामनाएं पूरी। संगीतमय आरती व विशेष प्रसादी में अधिक संख्या में भक्तजन लेते है लाभ।