22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

श्री अजय कुमार जैन ने जिला अभियोजन अधिकारी जबलपुर के पद पर पदभार ग्रहण किया

Spread the love

जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय जबलपुर में आज दिनांक को श्री अजय कुमार जैन द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया गया। कार्यालय में उपस्थित सभी अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के द्वारा श्री जैन का पुष्पगुच्छौ से स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात 2.30 बजे श्री जैन के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा आईसीजीएस सिस्टम में अधिक से अधिक प्रकरणों की फीड करने को कहा गया सभी अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कि वे समय पर मासिक नक्शे दोष मुक्ति प्रतिवेदन और शासन द्वारा चाही जाने वाली जानकारियां समय पर प्रदान करें एवं सभी अभियोजन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किए गया कि वह न्यायालय में शासन का पक्ष निर्भीकता व निष्पक्षता से रखें एवं न्यायालय में पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का प्रयास कराएं। समीक्षा बैठक में सुश्री सारिका यादव, श्रीमती स्मिता ठाकुर, श्रीमती भारती उइके, श्री के.जी तिवारी, सुश्री रानी जैन,श्री सुखलाल मार्को, श्री अनिल पटेल, श्री भगवत उइके, श्री जयवीर यादव, श्रीमती नमिता मिश्रा, सुश्री संगीता घई ,श्री जमुना प्रसाद धुर्वे, श्रीमती वर्षा मेहता, श्री देवर्षि पिंचा,श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रागिनी जैन एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

जानिए नगरीय निकाय चुनाव में बुरहानपुर क्षेत्र के कौन से वार्ड में किसे मिला आरक्षण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के जिला नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सालय में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को हो रही है परेशानियाँ, प्रबंधन नही दे रहा है ध्यान

Public Look 24 Team

अनोखे तरीके से दिये बधाई संदेश का वीडियो हो रहा वायरल

Public Look 24 Team