शैक्षणिकश्री संत सेवालाल महाराज जी के जन्मोत्सव पर बुरहानपुर जिले में हो अवकाश, बंजारा युवा समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन by Public Look 24 TeamJanuary 1, 2022January 1, 202201061 बुरहानपुर – शनिवार को बंजारा युवा संघ द्वारा श्री सेवालाल महाराज जी कि जन्म जंयती पर शासकिय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर बंजारा संमाज के युवा द्वारा जिला कलेक्टर प्रविण सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गयाबंजारा संमाज के जिला अध्यक्ष रविन्द्र जाधव द्वारा बताया गया कि श्री संत सेवालाल महाराज जी की जंन्म जंयती पर पुरे भारत वर्ष मे प्रतिवर्ष 15 फरवरी को पुरा बंजारा संमाज हर्षोउल्लास से मनाता है। जिसमे बंजारा संमाज के आराध्य देव संत श्री सेवालाल महाराज जी कि पुजा अर्चना महाआरती प्रसादी सदवाना रैली अनेक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सत्संग आदि कार्याेक्रमो के साथ पारंम्परिक रूप से हर वर्ष मनाया जात है। इसिलिीये कुछ राज्य एंसे भी है। जहा सेवालाल महाराज की जंयती पर शासकिय अवकाश रहता है। जैसे कर्नाटक .महाराष्ट .आदि जिलो मे शासकिय अवकाश रहता है। इसिलिये बंजारा समाज की मांग है। कि बुरहानपुर जिले मे भी यह प्रथा शुरू कि जाये इस दौरान समाज के सभी युवा उपस्थित थे।