जिला संयोजक संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर के ठाकुर संतोष दिक्षित एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत के नेतृत्व में समस्त जिले के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने आज एक दिवस का सामूहिक अवकाश लिया एवं सांकेतिक हड़ताल पर रहे और उनकी प्रमुख मांग है केंद्र के समान महंगाई भत्ता पदनाम पदोन्नति मकान भाड़ा आदि दिया जाए इस अवसर पर उनके साथ के जिला अध्यक्ष राजेश साहू करें अनिल बाविस्कर शिक्षक कांग्रेस के अकरम बागबान शांताराम ने के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह फॉरेस्ट के सुनील अत्रे इनकम टैक्स के गणेश धांडे आजाद अध्यापक संघ के फहीम भाई उर्दू शासकीय संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान जिला कलेक्टर विभाग से किशन सिंह कनेश वित्त कोषालय के प्रतिनिधि अनुराग बिले शिक्षा विभाग से मुकेश saraf नंदकिशोर ठाकरे विजय मुंशी आदि उपस्थित थे।
Related posts
मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बन्धित सभी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से होगीआयोजित ।
Click to comment