32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

संविधान दिवस पर आरपीआई (आंबेडकर) का सदस्यता अभियान प्रारंभ,संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया,देश में 5000 सक्रिय 10 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये जाने का रखा लक्ष्य

Spread the love

भोपाल -रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के केन्द्रीय कार्यालय से आज संपूर्ण देश में सदस्यता अभियान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ है। देश में 5000 सक्रिय 10 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। सदस्यता अभियान 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। वर्तमान में पार्टी देश के 36 राज्यों में से 30 राज्यो कार्यकर्त है। पाटील सहाब ने पार्टी के वेबसाइट www.republicanpartyofindia-ambedkar में जाकर स्वंय सदस्यता ग्रहण की।
आज भोपाल में संविधान दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये डा मोहनलाल पाटील ने कहा “देश को सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाकर बाबासहाब आम्बेडकर ने महान कार्य किया है, संविधान ने हमे जो मूलभूत अधिकार दिये उसकी रक्षा हमें करनी होंगी । संविधान बदलने की भाषा करनेवालों को सत्ता से बहार करना होंगा । कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर, संकल्प लिया गया की वे संविधान की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में सर्वश्री कैलाश वल्ले, रामदास घोसले, प्रकाश सोनवने, यु जी चवरे, गोपीनाथ वर्मा, प्रकाश रणवीर, पुथ्वीराज रायपुरे, अमजद अली, रत्नाकर मेंढे, महादेव डोंगरे, मनोहर तागडे, दिपक राही, धनराज शेन्डे, ए आर गोलाईत, दादाराव चक्रनारायण, हरीश लोनारे, सिध्दार्थ पाटील, निर्मलदास मानकर, विजय नेमा, शैलेन्द पाल, राहुल मेश्राम, उमेश नारनवरे,भास्कर प्रधान, रवि तायडे, राहुल लोनारे, गंगाधर गजभिये, दामोधर बन्सोड, बाबा मुंजेवार, जे डी राऊत, एच आर नागले, गणेश खोब्रागडे, दिपक बोरकर, शुध्दोधन पाटील, श्रीधर गवारगुर, मिलिंद बागडे अनिल डोंगरे, मनोरमा डांगे, शकुंतला बागडे, रंजना डेंगरे आदि उपस्थित थे।

Related posts

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा संचालित लगभग 256 से अधिक पाठ्यक्रमों में जुलाई सत्र 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारभं

Public Look 24 Team

रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल

Public Look 24 Team

प्रदेश अध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम दिया ज्ञापन।

Public Look 24 Team