20 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

संविधान दिवस पर आरपीआई (आंबेडकर) का सदस्यता अभियान प्रारंभ,संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया,देश में 5000 सक्रिय 10 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये जाने का रखा लक्ष्य

भोपाल -रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के केन्द्रीय कार्यालय से आज संपूर्ण देश में सदस्यता अभियान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ है। देश में 5000 सक्रिय 10 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। सदस्यता अभियान 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। वर्तमान में पार्टी देश के 36 राज्यों में से 30 राज्यो कार्यकर्त है। पाटील सहाब ने पार्टी के वेबसाइट www.republicanpartyofindia-ambedkar में जाकर स्वंय सदस्यता ग्रहण की।
आज भोपाल में संविधान दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये डा मोहनलाल पाटील ने कहा “देश को सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाकर बाबासहाब आम्बेडकर ने महान कार्य किया है, संविधान ने हमे जो मूलभूत अधिकार दिये उसकी रक्षा हमें करनी होंगी । संविधान बदलने की भाषा करनेवालों को सत्ता से बहार करना होंगा । कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर, संकल्प लिया गया की वे संविधान की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में सर्वश्री कैलाश वल्ले, रामदास घोसले, प्रकाश सोनवने, यु जी चवरे, गोपीनाथ वर्मा, प्रकाश रणवीर, पुथ्वीराज रायपुरे, अमजद अली, रत्नाकर मेंढे, महादेव डोंगरे, मनोहर तागडे, दिपक राही, धनराज शेन्डे, ए आर गोलाईत, दादाराव चक्रनारायण, हरीश लोनारे, सिध्दार्थ पाटील, निर्मलदास मानकर, विजय नेमा, शैलेन्द पाल, राहुल मेश्राम, उमेश नारनवरे,भास्कर प्रधान, रवि तायडे, राहुल लोनारे, गंगाधर गजभिये, दामोधर बन्सोड, बाबा मुंजेवार, जे डी राऊत, एच आर नागले, गणेश खोब्रागडे, दिपक बोरकर, शुध्दोधन पाटील, श्रीधर गवारगुर, मिलिंद बागडे अनिल डोंगरे, मनोरमा डांगे, शकुंतला बागडे, रंजना डेंगरे आदि उपस्थित थे।

Related posts

किराना दुकान एवं ढाबे से देशी व विदेशी मदिरा जप्त कलेक्टर गर्ग के निर्देश पर हुई कार्यवाही

Public Look 24 Team

खंडवा लोकसभा उपचुनाव के 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज , किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा मंगलवार होगा किसका मंगलमय

Public Look 24 Team

कोरोना काल में ऑनलाइन पढाई के कारण विद्यार्थियों के सिलेबस रह गये अधूरे, बोर्ड परीक्षाओं की तिथियाँ आगे बढाने की माँग को लेकर विद्यार्थियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!