![](https://publiclook24.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210621-WA0053-1024x766.jpg)
बुरहानपुर – मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आज प्रातः 10:00 बजे गणपति नाका स्थित सईदा एवं रिसर्च सेंटर में भी स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया गया, जिसका शुभारंभ मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री शाह परवेज सलामत के कर कमलों द्वारा एंव नोडल अधिकारी तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बुरहानपुर के महाप्रबंधक एवं फेडरेशन के प्रबंध संचालक संतोष त्रिवेदी, असिस्टेंट राजेश अलावा की मौजूदगी में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सईदा हास्पिटल में लगभग 200 से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक आरिफ अंसारी अलीग और मोमिन जमात बुरहानपुर के सचिव हाजी एडवोकेट शाहिद अंसारी भी मौजूद थे। अध्यक्ष मोमिन जमात बुरहानपुर शाह परवेज़ सलामत ने सभी समाजजनों से टीकाकरण के इस महान अभियान में शामिल होकर, अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर के टीका लगवाने की अपील करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।