
। सतपुड़ा वैली कॉलेज सिराली एवं होली फेथ कॉलेज हरदा द्वारा महाविद्यालय में खेल प्रतिभा निखार खो खो, कबड्डी बालक,बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि खेल प्रतिभा निखार प्रतियोगिता में सिराली खो खो बालिका एवं हरदा की कबड्डी बालक टीम विजय रही। खेल प्रतिभा निखार आयोजन में होली फेथ कॉलेज की प्राचार्य नीरजा डाले, सतपुड़ा वैली कॉलेज के संचालक श्री भागवत सिंह चौहान,कोच सुरेन्द्र सिंह चौहान, निर्णायक कोच आनंद तिवारी, श्री जय नारायण सुरमा, कुमार गौरव गौर,
डॉ. दिलीप लक्की, प्रो कंचना चौहान, प्रो. योगिता गौर, प्रो. दीपक ठाटे, प्रो. अरविन्द डाले, आनंद तिवारी, प्रो. अजय. ने खेल प्रतिभा निखार में अपना योगदान दिया।
विजेता खिलाड़ी
कंचन राजपूत, माधुरी राजपूत, खुशी राजपुत, सुन्दनी गुजर, रुपाली गुर्जर ,
संध्या कुशवाह, रानी सनखरे, वैशाली पाटिल, अती गौर, सुन्दनी गुर्जर, आसाम कुरेशी, गौरव दुबे, दिलीप राजपूत, कृष्णा राजपूत, रितिक सनखेरे, सौरभ पाटिल, सुनील विलोदे , त्रिशांत गौर, सुजल गौर, , राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।
.
