पब्लिक लुक – अरबाज अली
सिराली। सतपुड़ा वैली स्कूल सिराली में 15 से 18 वर्ष के बच्चो को वेक्सीन लगाई गई। संस्था प्राचार्य श्रीमती योगिता राजपूत ने बताया की 85 बच्चो सहित कॉलेज के 5 विद्यार्थियों का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण सीएचओ देवेंद्र हरियाले, वेरिफायर योगेश मोहे, राजेश गौर , जय नारायण सुरमा, नितेश सिंधा, संदीप नामदेव, प्रमोद गौर, कुमार गौरव गौर, नंदा मालवीय, शिवानी शिम्पी द्वारा संस्था में टिकाकरण अभियान में सहयोग देने पर एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने आभार माना।