![](https://publiclook24.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210622-WA0046-778x1024.jpg)
सनावद। आयुषी राठी व अंकित माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि 𝐁𝐄𝐈𝐍𝐆 𝐆𝐎𝐎𝐃 द्वारा सनावद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर 23 जून 2021, बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुर्जर छात्रावास कन्याशाला के सामने तहसील सनावद , जिला खरगोन पर आयोजित किया जा रहा है lआप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप सभी रक्तदान शिविर पर रक्त को प्रदान कर किसी का जीवन बचाने में मदद करें!
हमारे छोटे से अनुरोध को स्वीकार करें और स्वेच्छिक रक्तदान हेतु जरूर आए, आप सभी रक्तदाता रक्तदान हेतु संपर्क करे हम आपकी प्रतीक्षा मे
विशेष
कोविड गाइडलाइन अनुसार मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।