हरदा । कुचबंदिया समाज के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम
नगर आगमन पर हरदा के वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने प्रदेशाध्यक्ष विजय कुचबँदिया का भव्य स्वागत किया । आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष विजय कुचबंदिया ने कहा कि समाज के उत्थान और विकास के लिए हमसब को मिलकर समाज हित में अपने बच्चों को शिक्षित करने में अहम भूमिका अदा करना पहली प्राथमिकता रहेगी । इस मौके पर गुप्तेश्वर मंदिर हरदा में आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन जगदीश कुचबँदिया दुर्गा खलीफा ‘ रामकिशन कुचबँदिया. रज्जन सौदा राजू पटेल. छोटेलाल कुचबँदिया. सुरेश गोहर राजेश राजवंशी वीरू कुचबँदिया विनोद कुचबँदिया सुनील सौदे गुड्डू सौदे गोविंदा पहलवाल प्रमोद सौदे अनिल गौहर लाखन सौदे दुर्गेश सौदे अरविन्द सौदे अर्जुन सौदे सोमनाथ कुचबँदिया नरेंद्र कुचबँदिया सोनू सौदे अभिनय कुचबँदिया मोंटी कुचबँदिया सतीश कुचबँदिया गौरव कुचबँदिया भगत सिंह कुचबँदिया अमित कुचबँदिया नीरज कुचबँदिया सागर कुचबँदिया कृष्णा सौदे राहुल कुचबँदिया बलराम कुचबँदिया सचिन कुचबँदिया करण सिंह कुचबँदिया प्रदुम. रमन. कन्नू. भोला. नरेश. कुचबँदिया दुर्गा कुचबँदिया धर्मराज कुचबँदिया रोहित कुचबँदिया लच्छू कुचबँदिया ( राजा.सन्देश.राहुल. लच्छू कुचबँदिया मौजूद रहे । कार्यक्रम पश्चात हरदा जिला अध्यक्ष पद पर अर्जुन सौदे कुचबँदिया को नियुक्त किया गया ।हरदा जिले से मुईन अख्तर खान
Related posts
Click to comment