शैक्षणिकसांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नेपानगर में महाराणा प्रताप की मूर्ति लोकार्पण और रोड का किया भूमि पूजन ,नेपा लिमिटेड कंपनी में चल रहे नवीनीकरण के कार्य का सांसद ने किया निरक्षण, बटन दबाकर पेपर मशीन का एक हिस्सा किया चालू by Public Look 24 TeamJanuary 12, 2022January 12, 20220683 नेपानगर। भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल नेपानगर पहुँचे, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत। सांसद का नगर पालिका परिसर में नपा अध्यक्ष राजेश चौहान और कर्मचारियों ने पुष्म माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रभा पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए और नगर पालिका द्वारा प्रभा पार्क में ठाकुर समाज के आराध्य महाराणा प्रताप की स्थापित की गई मूर्ति का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और विधायक सुमित्रा कास्डेकर के साथ शिलान्यास का पर्दा हटाकर मुर्ति का लोकार्पण किया। जिसके बाद शिडी पर चढ़कर सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पमाला पहनाई और जमकर नारे लगाए। इस दौरान भारी संख्या में समाज के लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद ने किया भूमि पूजन – नेपानगर के वार्ड क्रमांक 12 और 13 में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, नपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद ने सीसी रोड का भूमि पूजन, पूजा अर्चना कर सांसद ने चलाई कुदाली। वार्ड क्रमांक 12 में 20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण होंगा तो वही वार्ड क्रमांक 13 में 10 लाख रुपये की लागत से रोड निर्माण कार्य होंगा, वर्षो से इस क्षेत्र के रहवासी रोड की समस्या से जूझ रहे थे। रोड बन जाने से आम जनमानस को आने जाने में सुविधा मिलेगी।नेपा लिमिटेड का किया निरक्षण नेपा लिमिटेड में विगत कई सालों से नवीनीकरण का काम चल रहा है, जो अब अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। सभी मशीनों का ट्रायल चल रहा है, इसी कड़ी में नेपानगर पहुँचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपा मिल सीएमडी सौरभ देब के साथ नेपा मिल का निरक्षण किया, सीएमडी ने मिल में चल रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से सांसद को अवगत कराया, नेपा लिमिटेड में चल रहे पावर हाउस, डी ईकिंग प्लांट और पेपर मशीन का सांसद ने निरक्षण किया, पेपर मशीन पर पहुंच कर सांसद ने पूर्व मंत्री और विधायक के साथ मिलकर बटन दबाकर पेपर मशीन का एक हिस्सा चालू किया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे। आपको बता दे की नेपानगर में रोजगार का एक मात्र साधन नेपा मिल ही है, नेपानगर की जनता बरसो से इस मिल पर ही आश्रित है। इसके आलावा नेपानगर में रोजगार का और कोई अन्यत्र साधन नही है। अब जल्दी ही नेपानगर वासियो को फिर से कारखाने से चिमनी का धुआं निकलते हुए दिखाई देंगा। नेपानगर शहर में अब फिर से अपने पुराने अस्तित्व में आता हुआ नज़र आ रहा है। नेपा मिल के चालू होने पर कई लोगो को रोजगार मिलेगा, नेपानगर आये बढ़ेगी।