
सांसद ने किया भूमि पूजन – नेपानगर के वार्ड क्रमांक 12 और 13 में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, नपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद ने सीसी रोड का भूमि पूजन, पूजा अर्चना कर सांसद ने चलाई कुदाली। वार्ड क्रमांक 12 में 20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण होंगा तो वही वार्ड क्रमांक 13 में 10 लाख रुपये की लागत से रोड निर्माण कार्य होंगा, वर्षो से इस क्षेत्र के रहवासी रोड की समस्या से जूझ रहे थे। रोड बन जाने से आम जनमानस को आने जाने में सुविधा मिलेगी।
नेपा लिमिटेड का किया निरक्षण नेपा लिमिटेड में विगत कई सालों से नवीनीकरण का काम चल रहा है, जो अब अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। सभी मशीनों का ट्रायल चल रहा है, इसी कड़ी में नेपानगर पहुँचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपा मिल सीएमडी सौरभ देब के साथ नेपा मिल का निरक्षण किया, सीएमडी ने मिल में चल रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से सांसद को अवगत कराया, नेपा लिमिटेड में चल रहे पावर हाउस, डी ईकिंग प्लांट और पेपर मशीन का सांसद ने निरक्षण किया, पेपर मशीन पर पहुंच कर सांसद ने पूर्व मंत्री और विधायक के साथ मिलकर बटन दबाकर पेपर मशीन का एक हिस्सा चालू किया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे। आपको बता दे की नेपानगर में रोजगार का एक मात्र साधन नेपा मिल ही है, नेपानगर की जनता बरसो से इस मिल पर ही आश्रित है। इसके आलावा नेपानगर में रोजगार का और कोई अन्यत्र साधन नही है। अब जल्दी ही नेपानगर वासियो को फिर से कारखाने से चिमनी का धुआं निकलते हुए दिखाई देंगा। नेपानगर शहर में अब फिर से अपने पुराने अस्तित्व में आता हुआ नज़र आ रहा है। नेपा मिल के चालू होने पर कई लोगो को रोजगार मिलेगा, नेपानगर आये बढ़ेगी।
