32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

साढू की लडकी के साथ बलात्संग कारित कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने वाले आरोपी (मौसा) को आजीवन कारावास

Spread the love
न्यायालय श्री समरेश सिंह पंचम सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश जिला भिण्ड म0प्र0
निर्णय दिनांक – 17.12.2021 प्रक0क्र0- 85/2019
थाना – अटेर
अभियुक्तगण – 1. मायाराम बघेल पुत्र रामदयाल बघेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पचौरन का पुरा थाना अटेर जिला भिण्ड म0प्र0 अभियोजन की ओर से पैरवीकर्ता अधिकारी श्री प्रवीण सिंह सिकरवार सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी ने प्रकरण का अभियोजन संचालन किया।
सहायक मीडिया सेल प्रभारी कु. मनोरमा शाक्य द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.05.2017 को 10ः45 बजे अभियुक्त की सूचना पर से देहाती नालसी लेख की गई कि उसके साढू की लडकी मृतिका /अभियोक्त्री उसके घर पर 10-11 वर्ष पूर्व से रह रही है, कभी कभार अपने मां बाप के पास भी चली जाती थी। अभी एक महीने पहले अपने मां बाप के पास से यहां आ गई थी। कल रात में करीबन 11ः30 बजे मृतिका/अभियोक्त्री ने उल्टी की, उसने मृतिका से कहा क्या बात है । मृतिका की उल्टी में बदबू आ रही थी, तब उसने मृतिका से पूछा तो मृतिका ने बताया कि उसने गेहू में रखने वाली दो जहरीली गोली खाली है। अभियुक्त, अभियोक्त्री को अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ, जब तक अभियोक्त्री की मृत्यु हो गई। पुलिस थाना अटेर द्वारा अभियुक्त की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर, मामले में विवेचना प्रारम्भ की गई। विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मान0 न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य पर विश्वास करते हुये अभियुक्त मायाराम बघेल पुत्र रामदयाल बघेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पचौरन का पुरा थाना अटेर जिला भिण्ड को भादंसं की धारा 376(2)(एफ) के तहत आजीवन कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड एवं भादंसं की धारा 306 के आरोप में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

Related posts

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी मेंस्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पंजाब में दर्ज अपराध में आरोपी पाचौरी के तीन सिकलीगरों को बुरहानपुर पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 25 अवैध पिस्टल, एक मोटर सायकल, एक मारुति अल्टो कार जप्त।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश के 23 जिलों की स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में बडा गडबडझाला, गर्मियों की छुट्टियों में नाना- नानी और दादा दादी के घर छुट्टियाँ मना रहे है फिरभी बांट दिया गया मिड-डे मील, पोर्टल पर भी जानकारी की अपलोड,

Public Look 24 Team