बुरहानपुर – कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल था , लोगों के कामकाज , धंधे पानी सब ठप हो गए थे और लोग घरों में हो गए थे कैद । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश से अगस्त 2020 के बिजली के बिलों को रोक दिया गया था लेकिन आज जिस प्रकार से प्रशासन के आदेश से भुगतान की तारीख आखरी बताई जा रही है , 40 प्रतिशत छूट की योजना दी जा रही थी । हम संस्था के द्वारा प्रशासन से मांग करते हैं कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली थी आपदा राशि के रूप में देखकर बिलों को माफ किया जाए । या तो समय अवधि बढ़ा दी जाए ।