हरदा । जिले के सिराली थाना क्षेत्र की बात करें तो यहां पर बेरोकटोक सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। सट्टे के इस कारोबार में जहां एक तरफ सटोरिया मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस मानो कान में तेल डाल कर बैठी हो और वह सटोरियों पर मेहरबान नजर आ रही है स्थानीय बस स्टैंड पर मिठाई की आड़ मे अवैध सट्टेबाजी का कारोबार फलफूल रहा है सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले के साथ अवैध सट्टे का कारोबार जारी है और आमजन एक के 80 बनाने के चक्कर में बर्बाद होते जा रहे हैं। सिराली से अरबाज खान की खास रिपोर्ट