
थाना सिराली में नाबालिक लड़की गुम होने की सूचना दिनांक 20/12/21 प्राप्त हुई फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 375/21 धारा 363 भा.द.वि. मे आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । इस दौरान विवेचना में गुमशुदा नाबालिक लड़की व आरोपी को 24 घण्टे के अंदर थाना प्रभारी राकेश गौर थाना सिराली द्वारा टीम गठित की गई जिसमें नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से आरोपी को जेल भेजा गया । नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने में उ.नि. प्रकाश सोलंकी एवं प्र.आर.369 गजेन्द्र यादव , आर.353 ललित गौर का योगदान रहा ।
