27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

सिराली पुलिस की सतर्कता से अपरहत्त बालिका को 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब l

पब्लिक लुक सिराली -अरबाज अली
थाना सिराली में नाबालिक लड़की गुम होने की सूचना दिनांक 20/12/21 प्राप्त हुई फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 375/21 धारा 363 भा.द.वि. मे आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । इस दौरान विवेचना में गुमशुदा नाबालिक लड़की व आरोपी को 24 घण्टे के अंदर थाना प्रभारी राकेश गौर थाना सिराली द्वारा टीम गठित की गई जिसमें नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से आरोपी को जेल भेजा गया । नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने में उ.नि. प्रकाश सोलंकी एवं प्र.आर.369 गजेन्द्र यादव , आर.353 ललित गौर का योगदान रहा ।

Related posts

पीड़िता द्वारा घटना से इंकार के बावजूद, डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग का का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को तीहरा आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को हुआ 05 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

सीएम हेल्पलाईन संबंधी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!