28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

सिराली पुलिस की सतर्कता से अपरहत्त बालिका को 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब l

पब्लिक लुक सिराली -अरबाज अली
थाना सिराली में नाबालिक लड़की गुम होने की सूचना दिनांक 20/12/21 प्राप्त हुई फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 375/21 धारा 363 भा.द.वि. मे आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । इस दौरान विवेचना में गुमशुदा नाबालिक लड़की व आरोपी को 24 घण्टे के अंदर थाना प्रभारी राकेश गौर थाना सिराली द्वारा टीम गठित की गई जिसमें नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से आरोपी को जेल भेजा गया । नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने में उ.नि. प्रकाश सोलंकी एवं प्र.आर.369 गजेन्द्र यादव , आर.353 ललित गौर का योगदान रहा ।

Related posts

ग्राम पंचायत एमागिर्द अंतर्गत आजाद नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था नहीं होने से नागरिक त्रस्त

Public Look 24 Team

शौच के लिए गई नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 4000 रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

जल जीवन मिशन जल महोत्सव कार्यक्रम में बुरहानपूर के ग्राम खडकोद से CM शिवराज सिंह चौहान Live

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!