सिराली में लगातार 2 घण्टे तेज़ बारिश होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तथा पानी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं
सिराली के फोकट पूरा मोहहले में पानी भर गया पानी भरने से लोगो का कोई नुकसान नही हुआ रोड पर घुटने घुटने पानी भर गया और सिराली के मेघनाथ चोक वाला नाला भारी बारिश होने के कारण पानी नाले के ऊपर से निकल गया लोगो को निकलने में परेशानी हुई ओर स्कूल की बालिकाओं को भी निकलने में अधिक परेशानी हुई
जिला संवाददाता – अरबाज अली