बुरहानपुर -मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना सी.एम.सनराइज विधालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में विकसित किया जा रहा है।
इन विद्यालयों की प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार है-
- विद्यालय के वृह्द तथा सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में कक्षाएं केजी 1 से कक्षा 12 वीं तक संचालित होगी।
- हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था।
- सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था।
- विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर, योग, खेल, म्यूजिक, नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था।
उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उप प्राचार्य, प्रधान अध्यापक एवं प्रत्येक स्तर पर (पूर्व प्राथमिक, हाई सेकेण्डरी स्कूल) के अध्यापन के लिए शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में शिक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने, ईच्छाशक्ति रखने वाले शिक्षक है तो इस अवसर लिए विस्तृत शर्त, आवेदन की प्रक्रिया ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्हवअण्पद तथा ूूूण्अपउंतेीण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनांक 10 सितम्बर, 2021 तक किए जा सकेंगे। चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा। स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र है।