32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

सीएम सनराइज स्कूलों में अध्यापन हेतु शासकीय शिक्षकों से 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Spread the love

बुरहानपुर -मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना सी.एम.सनराइज विधालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में विकसित किया जा रहा है।
इन विद्यालयों की प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार है-  

  1. विद्यालय के वृह्द तथा सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में कक्षाएं केजी 1 से कक्षा 12 वीं तक संचालित होगी।
  2. हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था।
  3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था।
  4. विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर, योग, खेल, म्यूजिक, नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था।
    उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उप प्राचार्य, प्रधान अध्यापक एवं प्रत्येक स्तर पर (पूर्व प्राथमिक, हाई सेकेण्डरी स्कूल) के अध्यापन के लिए शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में शिक्षक तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने, ईच्छाशक्ति रखने वाले शिक्षक है तो इस अवसर लिए विस्तृत शर्त, आवेदन की प्रक्रिया ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्हवअण्पद तथा ूूूण्अपउंतेीण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
    ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनांक 10 सितम्बर, 2021 तक किए जा सकेंगे। चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा। स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र है।

Related posts

बुरहानपुर कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने जल आवर्धन योजनान्तर्गत सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत,

Public Look 24 Team

कर्मचारियों की लंबित मांगों के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा, आंदोलन की रूपरेखा के लिए बैठक सम्पन्न

Public Look 24 Team

ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले में भी 20 जून से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने दिये आदेश

Public Look 24 Team