32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

सीबीएसई की कक्षा 12 वीं में कु. सोनल भावसार को मिला सुयश,

Spread the love

बुरहानपुर – अधिवक्ता एडवोकेट भूपेंद्र जूनागढ़े ने बताया कि सी बी एस ई अंतर्गत बुरहानपुर के लोनी स्थित नवोदय विद्यालय की छात्रा कुमारी सोनल संजय भावसार( जूनागढ़े) ने 12वीं कक्षा में मैथ साइंस के साथ 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रा के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। मेधावी छात्रा कुमारी सोनल की इस सफलता पर समाज में हर्ष है। समाज की ओर से समाजसेवी किशोरीलाल जूनागढ़े,जगदीश जूनागढ़े, संजय भावसार,दिनेश भावसार,अधिवक्ता भूपेंद्र जूनागढ़े, भावसार समाज के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष देवताले, सचिव कैलाश भागवत, समाज के संरक्षक समाजसेवी सुरेश नवलखे, दीपक नवलखे, मधुकर भावसार ,भास्कर भावसार ,प्रमोद वाकडे, विश्वास भावसार,रमेश भावसार,हर्षद भावसार, डॉक्टर गजानन भावसार, डॉक्टर जगदीश भावसार, गणेश भावसार, रमेश भावसार, हर्षद भावसार, जितेंद्र पवार, शैलेंद्र जूनागढ़े, शीतल गुप्ता आदि ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्जवल और मंगलमय भविष्य की मंगल कामना की है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में संचालित स्कूली बसों का सावधानीपूर्वक संचालन किये जाने एवं दुर्घटनों को रोकने हेतु ट्रायमफ्ल आर्च एकेडमी स्कूल, जीएनटी स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, एवेन्जर स्कूल कानापुर, एवीपी ग्लोबल स्कूल खड़कोद तथा न्यू सरस्वती स्कूल सारोला इत्यादि स्कूलों की लगभग 62 बसों में सुरक्षा की जांच की गई

Public Look 24 Team

नियुक्ति से लेकर 29 सालों के सेवाकाल के दौरान इस शिक्षक ने कभी ट्रांसफर नहीं लिया और ना लिया प्रमोशन, सेवानिवृति पर विदाई समारोह के साथ हुआ सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र ईशान सिंहा ने 652 अंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

Public Look 24 Team