
बुरहानपुर – अधिवक्ता एडवोकेट भूपेंद्र जूनागढ़े ने बताया कि सी बी एस ई अंतर्गत बुरहानपुर के लोनी स्थित नवोदय विद्यालय की छात्रा कुमारी सोनल संजय भावसार( जूनागढ़े) ने 12वीं कक्षा में मैथ साइंस के साथ 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रा के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। मेधावी छात्रा कुमारी सोनल की इस सफलता पर समाज में हर्ष है। समाज की ओर से समाजसेवी किशोरीलाल जूनागढ़े,जगदीश जूनागढ़े, संजय भावसार,दिनेश भावसार,अधिवक्ता भूपेंद्र जूनागढ़े, भावसार समाज के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष देवताले, सचिव कैलाश भागवत, समाज के संरक्षक समाजसेवी सुरेश नवलखे, दीपक नवलखे, मधुकर भावसार ,भास्कर भावसार ,प्रमोद वाकडे, विश्वास भावसार,रमेश भावसार,हर्षद भावसार, डॉक्टर गजानन भावसार, डॉक्टर जगदीश भावसार, गणेश भावसार, रमेश भावसार, हर्षद भावसार, जितेंद्र पवार, शैलेंद्र जूनागढ़े, शीतल गुप्ता आदि ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्जवल और मंगलमय भविष्य की मंगल कामना की है।