20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

सुश्री शर्मा को साहित्य रत्न सम्मान

इंदौर . देहरादून, उत्तराखंड की साहित्यिक संस्था दिग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा अनवरत दो दशकों से साहित्य साधना कर साहित्य क्षेत्र में योगदान देने हेतु सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन को टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया है । यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में अनवरत 2 दशकों से अधिक समय से साहित्य सृजन करने हेतु प्रदान किया जाता है । वर्ष 2021 में इस सम्मान से बेस्ट विभूतियों को नवाजा गया है जिनमें से इंदौर मध्य प्रदेश से सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन एकमात्र है । अन्य सम्मानित सदस्य इस प्रकार हैं –
श्रीमती सुधा मिश्रा द्विवेदी ,डॉ. मंजू सैनी , गीता पाण्डेय ‘ अपराजिता, श्रीमती इंदु मिश्रा ‘ किरण ‘, कामिनी मिश्रा,रति दिनेश चौबे जी, प्रतिभा दूबे जी,श्री कमलेश झा जी, श्री सत्येंद्र शर्मा ‘ तरंग ‘ ,डॉ बिपिन पाण्डेय जी, श्रवण कुमार अरोड़ा जी, विनोद सीताराम दुबे जी,श्रीमती वीणा गुप्त जी,श्री राकेश जाखेटिया जी, डॉ मलय तिवारी जी,श्री विद्या भूषण मिश्र जी,महातम मिश्र ‘गौतम’ गोरखपुरी जी,सूर्यकांत बेलवाल अविरल जी,मधुकर मनोहर जी । प्रकाशन समूह के प्रधान संपादक एवं प्रमुख शिवेशवर दत्त पांडेय एवं सुबास पांडेय ने सभी को बधाइयां प्रेषित की है।

Related posts

तेंदुए की खाल व पंजे रखने वाले आरोपी की जमानत आवेदन खारिज

Public Look 24 Team

जिला अस्पताल में ब्लड की कमी से जूझ रहे हैं मरीज और परेशान हो रहे हैं मरीजों के परिजन, ब्लड बैंक मे स्टाॅफ व टेंक्नशियन की कमी से भी काफी हो रही है परेशानियाँ

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!