![](https://publiclook24.com/wp-content/uploads/2022/01/20220105_175951.jpg)
कल सैंट टैरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एवं स्टाफ की मनमानी के कारण
कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा कु हनिया फातमा जिसकी आयु साडे 14 साल है फिर भी उसे बिना आधार कार्ड (आयु पुर्णता) के देखे कोरोना का टीका लगा दिया गया । आज उनके पिता मुमताज एहमद ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को की है । छात्रा के पिता मुमताज एहमद ने बताया कि स्कूल से फोन आने पर मैने मेरी लडकी की आयु कम होने के कारण टीका लगाने के लिए मना कर दिया था फिर स्कूल प्रबंधन ने उसे टीका लगवा दिया। उन्होंने बताया कि यदि कम उम्र में टीका लगाने से छात्रा के स्वास्थ्य पर कोई दुष्परिणाम होते हैं तो उसके लिए स्कूल प्रशासन पूर्णतया जिम्मेदार होगा। इस
संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिसोदिया ने बताया कि पालक की शिकायत पर संबंधित शाला में जाकर इसकी जांच की जाएगी।