इंदौर नागपुर राज्यमार्ग पर पिछले 5 वर्षों से सड़क के रखरखाव का कार्य नहीं किया जा रहा है, वर्ष 2013-14 में सड़क का निर्माण कार्य हुआ था तबसे साइन बोर्ड, साइट पटेरिया और रेलिंग आदि के पास लगी झाड़ियों की सफाई नहीं की गई झाड़ियों ने अब पेड़ का रूप धर लिया है। बड़ी झाड़ियों में सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड, रेलिंग, माइलस्टोन को अपने में छुपा लिया है, कई जगह पर अंधे मोड़ हैं और वहा पर फैली हुई झाड़ियों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं घटती है ऐसे हादसों में कई वाहन चालकों ने अपने शरीर के अंग को तो कई अपने परिवार सहित जान गवा चुके हैं। हाईवे पर रोजाना चलने वाले वाहन चालक, ट्रांसपोर्टर और अन्य गाड़ियों के ड्राइवरो- सैयद नूर मोहम्मद राजपाल बस चालक, शेख सादीक ट्रक ड्राइवर, मुज़फ़्फ़र शाह, गोपाल गौतम, भरत कास्डेकर सुनील धांडे ने बताया कि वाहन चलाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हाईवे पर जगह-जगह झाड़ियां रोड पर फैली हुई है जिससे सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते साइन बोर्ड और माइलस्टोन भी ढके हुए हैं रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी होती है वाहन में भी टूट-फूट होती है वाहन के मेंटेनेंस का खर्चा बढ़ गया है। ठेकेदार को अब मेन्टेन्स करना चाहिए।