25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

“हमारी जिम्मेदारी”

बादल अमृत सा जल भरकर करते वर्षा भारी…!
संरक्षित कर ले हम सब इसको हमारी जिम्मेदारी…..!!

बिना गंध का बिना स्वाद का पानी रंगहीन है….!
पानी के कारण ही फिर भी हमारी पृथ्वी रंगीन है…..!!

वृक्ष लगाएं और बढ़ाएं संरक्षण जीवन भर….!
खड़े धरा पर सीना ताने बढ़ा रहे जल स्तर……!!

सबकी पृथ्वी सबका जल है यह जिम्मेदारी समझाना है…!
शावर से पानी बहता है बाल्टी से नहाना है….!!

समय से मोटर बंद करो पानी न बहाओ….!
पानी से ही बिजली बनती पानी को बचाओ…..!!

पानी की उपलब्धता से हम संरक्षण भूले…!
कहां आएगा सावन फिर कहां पड़ेंगे झूले……!!

गिर रहा नित जलस्तर तालाब कुएं भी प्यासे….!
पशु पक्षी नर वानर प्यासे पानी कहां तलाशें….!!

पानी बचाएं वृक्ष लगाएं करें वृहद संरक्षण….!
आगत काल में हरा भरा हो हमारा भारत उपवन…….!!

………………………✍🏻 अंकित शुक्ला

Related posts

ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति, परियोजना की लागत लगभग 10 हजार करोड़ होगी।

Public Look 24 Team

हत्या करने पर पांच आरोपियों को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

8 वर्ष की बालिका को व्‍यपहरण कर दुष्‍कर्त करने वाले आरोपी को हुआ 14 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!