22.9 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

हरदा जिला कांग्रेस प्रभारी नीलेय डागा जी का सिराली कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत ।

सिराली – आज शुक्रवार को भ्रमण पर निकले बैतूल विधानसभा के कांग्रेस विधायक तथा नवनियुक्त जिला कांग्रेस हरदा प्रभारी नीलेय डागा जी दोपहर 1:00 बजे सिराली नगर के पुराने बस स्टैंड भवानी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस परिवार की ओर से जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उनके साथ पूर्व हरदा विधायक डॉ आरके दोगने हरदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष युवराज अभिजीत सा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागु पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुमचंद भायरे सुरेश चंद्र अग्रवाल महिला सेवा दल कांग्रेस उपाध्यक्ष शकुंतला अग्रवाल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव उमेश पाटील किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद शिंदा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष गोलू मंसूरी आयुष पाराशर पवन भायरे सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रानवे हरगोविंद कुशवाहा सोनू उपाध्याय संदीप गुर्जर गोलू वर्मा असलम खान सैराज खान रफीक खान आशीष योगी सचिन बरेठा प्रीतम रामकूचे रामकृष्ण चौरे सहित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके बाद श्री डागा आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजा अजय शाह जी से मुलाकात करने खुदिया पहुंचे वहीं से वापस हरदा के लिए रवाना हुए जहां सिराली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुमचंद भायरे के निजी निवास पर सल्पाहार किया
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट

Related posts

बुरहानपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अश्विन शिवहरे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

Public Look 24 Team

छगनसिंह कुशवाह की सेवानिवृत पर दरियापुर संकुल में किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!