हरदा । सिटी कोतवाली पुलिस हरदा ने रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक युवक को पकडा है ।युवक का नाम अनुराग चंदेल पिता महेश कुमार चंदेल उम्र 30 वर्ष निवासी श्रीरामशरणम कालोनी बताया गया है । आरोपी रेमडिसिविर इंजेक्शन कहा से ला रहा था यह जांच का विषय है।आरोपी को पकडऩे मे उपनिरीक्षक सीताराम पटेल, आरक्षक तुषार धनगर, आरक्षक शंकर, उमेश, शैलेंद्र, राहुल वर्मा, प्रवीण रघुवंशी, शिवशंकर चौरे आदि की सराहनीय योगदान रहा है ।पुलिस व्दारा आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर प्रकरण दर्ज किया गया है । हरदा जिले में इस घटना से पुलिस को कई अहम् सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । यह हरदा जिले के लिए एक शर्मनाक घटना है कि जहां आम आदमी जिदंगी और मौत से झुझ रहा है वहीं रेमडिसिविर की आड मे कालाबाजारी हो रही है