हरदा । हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 11 वीं तारीख को शनिवार नगर में अपने मकामी स्थानों से ताजिये निकले। अकीदतमंदों ने ताजियों की जियारत की। सीरनी चढ़ाई और मन्नते मांगी। रातभर इबादत का दौर चला। आशुरा की रात नवाफिल पढ़े गए। विभिन्न स्थानों पर हलीम, छबील, खीर का वितरण किया गया। इस दौरान विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक पर समाजसेवी जब्बार खान यामीन पटेल अल्पसंख्यक कांग्रेस संभागीय अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली अमीन खान तथा जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रशीद अहमद का स्वागत किया गया है कार्यक्रम में संगठन राष्ट्रीय सचिव मुईन अख्तर खान मौजूद रहे । इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए ताजियों को घरों के आगे एवं इमाम बाडो में ही निकाला गया। साथ ही स्थानीय करबला घाट पर विसर्जन किया गया अकीदतमंदों ने घरों के आगे निकाले गए ताजियों की जियारत की व मन्नते मांगी। जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रशिद अहमद के अनुसार कोविड गाइड लाइन की पालना के ताजिये निकाले गए है इस दौरान जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा । खेड़ीपुरा मोहल्ले से निकले ताजिये का नेतृत्व मस्जिद कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान सुत्तारी कमेटी अध्यक्ष यामिन खान ताजिया कमेटी अध्यक्ष नूर अहमद बब्बू भाई ईशाक खलीफा विश्व मुस्लिम बोर्ड अध्यक्ष मुईन अख्तर खान सहित बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
जिला संवाददाता – अरबाज अली
हरदा शहर में निकले ताजिये
Related posts
Click to comment