27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

हरदा शहर में निकले ताजिये
विश्व मानवाधिकार परिषद ने किया स्वागत

हरदा । हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 11 वीं तारीख को शनिवार नगर में अपने मकामी स्थानों से ताजिये निकले। अकीदतमंदों ने ताजियों की जियारत की। सीरनी चढ़ाई और मन्नते मांगी। रातभर इबादत का दौर चला। आशुरा की रात नवाफिल पढ़े गए। विभिन्न स्थानों पर हलीम, छबील, खीर का वितरण किया गया। इस दौरान विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक पर समाजसेवी जब्बार खान यामीन पटेल अल्पसंख्यक कांग्रेस संभागीय अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली अमीन खान तथा जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रशीद अहमद का स्वागत किया गया है कार्यक्रम में संगठन राष्ट्रीय सचिव मुईन अख्तर खान मौजूद रहे । इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए ताजियों को घरों के आगे एवं इमाम बाडो में ही निकाला गया। साथ ही स्थानीय करबला घाट पर विसर्जन किया गया अकीदतमंदों ने घरों के आगे निकाले गए ताजियों की जियारत की व मन्नते मांगी। जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रशिद अहमद के अनुसार कोविड गाइड लाइन की पालना के ताजिये निकाले गए है इस दौरान जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा । खेड़ीपुरा मोहल्ले से निकले ताजिये का नेतृत्व मस्जिद कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान सुत्तारी कमेटी अध्यक्ष यामिन खान ताजिया कमेटी अध्यक्ष नूर अहमद बब्बू भाई ईशाक खलीफा विश्व मुस्लिम बोर्ड अध्यक्ष मुईन अख्तर खान सहित बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
जिला संवाददाता – अरबाज अली

Related posts

शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध प्रशासन की गिरी गाज, एफआईआर दर्ज किया गोडाउन ध्वस्त

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के अन्य प्रदेशों में बालश्रम में संलिप्त बालकों को मुक्त करा कर परिजनों से मिलाया

Public Look 24 Team

पीड़िता द्वारा घटना से इंकार के बावजूद, डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग का का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को तीहरा आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!