बुरहानपुर-माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा वर्ष-2021 हेतु प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम अनुसार क्रमशः 6 सितम्बर, 2021 से 21 सितम्बर, 2021 (प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक) के मध्य जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ हो रही है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने उक्त परीक्षाओं को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी के नियंत्रण में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, समस्त संकुल प्रभारी एवं समस्त प्राचार्य शासन से प्राप्त निर्देशों/नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं को संपन्न कराने की कार्यवाही करेंगे।
Related posts
Click to comment