नव रात्रि के पावन पर्व में ग्राम पिपलिया (मकड़ाई) में पंच कलश, अखंड ज्योति का फड़ापेन ठाना में गोंडियन संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, रीति रिवाज के अनुसार ग्राम भूमका के द्वारा जोड़ो का गठ जोड़ करके होम धुपारा (हवन) के द्वारा बिठाया गया। पहली बार ऐसा माहौल देखने में आया कि 5 जोड़ो द्वारा होम धूपारा कर कुमार्ग से सतमार्ग में चलने के लिए संकल्प लिया और अवगुणों का त्याग किया । तिरू. शिव प्रसाद धुर्वे जी अखिल गोंडवाना कोयापुनेम भुमका संघ सेवा संस्थान जिला हरदा के द्वारा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्यों का पीला गमछा भेंट कर स्वागत किया गया । जन्म मरण संस्कार,धर्म भाषा ,रीति रिवाज,परंपरा पेन शक्तियों की महिमा की जानकारी दी गई ।
नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गोंड सगा समाज पिपलिया के द्वारा किया गया ।
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट