25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं पुलिस ने संभाली शहर की यातायात की कमान

  • पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने सिंधीबस्ती से रवाना किए दल

बुरहानपुर। विश्व महिला दिवस पर जिले में विभिन्न आयोजनों के बीच पुलिस विभाग ने भी नवाचार करते हुए एक दिन के लिए शहर की यातायात व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के जिम्मे सौंपी। मंगलवार सुबह नौ बजे शहरी क्षेत्र के चार थानों व यातायात थाने की 35 महिला अधिकारी व कर्मचारियों को सिंधीबस्ती चौराहे पर एकत्र किया गया। यहां पर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने उन्हें महिलाओं की महत्ता और समाज में उनके स्थान का बोध कराते हुए कहा कि महिलाएं अपने दायित्वों का जिस तरह घर में पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करती हैं, उतनी ही शिद्दत के साथ कार्यस्थल पर भी सेवाएं देती हैं। इसके बाद उन्हें शहर के चुनिंदा दस चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

इन चौराहों पर दीं सेवाएं
महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने मंगलवार को शहर के सिंधीबस्ती चौराहा, शनवारा चौराहा, जयस्तंभ, गांधी चौक, कमल तिराहा, गणपति थाना सहित दस प्रमुख स्थानों पर यातायात व्यवस्था संभाली। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों को यातायात सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी वाले पंपलेट भी बांटे। लोगों से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। महिला कर्मचारियों को शहर के गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों आदि ने गुलाब के फूल व अन्य उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Related posts

जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के तत्कालीन प्रबंधक अरुण कुमार डे उज्जैन को लोकायुक्त से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में विशेष न्यायालय ने दो धाराओं में चार-चार वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा

Public Look 24 Team

पत्नी की केरोसीन डालकर आग लगाकर हत्या कारित करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम किये घोषित,यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, 

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!