25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ऑनडोर शॉपिंग मॉल से खाद्य सामग्री के नमूने लिये

हरदा / खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गत दिवस खाद्य प्रतिष्ठान ओनडोर शॉपिंग मॉल का निरीक्षण कर नमक और मैदा के नमूने जाँच हेतु लिए। इस दौरान विजय एजेंसी, बालाजी काम्प्लेक्स हरदा से आटे के नमूने लिए गए तथा बेस्ट बिफोर तिथि निकले नमकीन के 15 पैकेट्स हटवाकर नष्ट कराये गए। विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को खरीदी बिल पर खाद्य लायसेंस नंबर डालने हेतु निर्देशित किया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 1 जनवरी 2022 से इसे अनिवार्य किया गया है। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को खाद्य लायसेंस समय पर नवीनकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी लोवंशी ने बताया कि जिन्होंने अभी तक लायसेंस नहीं लिया है, वे अतिशीघ्र खाद्य लायसेंस लेकर हीं प्रतिष्ठान का संचालन करें।…मुईन अख्तर खान

Related posts

स्कूली बच्चों ने एलईडी स्क्रीन पर देखी शासन की उपलब्धिया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 21 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन ,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यकारिणी घोषित,सलाम अरबी बने मोर्चा जिला सदस्य

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!