25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न,, मुंबई से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया संबोधित

बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत के साथ समाज और बिरादरी की समस्याओं से अवगत होने के लिए, समाज को अच्छे ढंग से संगठित करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर अपने समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ रविवार को बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने यहां हुसैन मैरिज हॉल के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के साथ इस सम्मेलन की अध्यक्षता की और सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अहमदाबाद, खंडवा, बैतूल, धारनी, अमरावती, अकोला सहित भारत के कई नगरों और शहरों के प्रतिनिधियों ने यहां शिरकत की और अपने विचार प्रकट करते हुए समाज को संगठित करने का संकल्प लिया। हुसैन मैरिज हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के पूर्व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर ने समाज बंधुओं के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए ख्वाजा नगर, दरगाह हजरत शाह भिकारी रोड पर समाज के तत्वधान में नवनिर्मित सात आलीशान फ्लैट का मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। यहां यह अवगत कराना आवश्यक है कि मेमन बिरादरी की लगभग 70 वर्ष से अधिक की यह परंपरा रही है, कि वह अपने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को, जो किराए के मकान में रहते हैं और आर्थिक रूप से खुद की मालकी का मकान लेने में सक्षम नहीं है, उन्हें समाज की रीति नीति और गौरवशाली परंपरा अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान कर और उनसे नाम मात्र की राशि प्राप्त कर उन्हें अच्छी सुविधाओं के साथ सर्व सुविधा युक्त फ्लैट्स बनाकर रेहवास है तो देती है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन के तत्वधान में बुरहानपुर में भी यह फ्लैट्स तैयार कर समाज के बंधुओं को प्रदत किए गए हैं। ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न शहरों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करके एकता और अखंडता पर जोड़ दिया इस अवसर पर यूथ विंग ऑल इंडिया मेमन समाज के तत्वधान में अब की ईद सबकी ईद नामक एक बैनर का विमोचन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर के शुभ हाथों से उद्घाटित किया गया जिसका उद्देश्य है कि ईद के अवसर पर की जाने वाली पवित्र कुर्बानी के जानवर के गोश्त का वितरण समाज में दोपहर पूर्व पहुंचा कर समस्त समाज बंधुओं को इसमें शरीक करके उनकी खुशी को दोगुनी करना है। मेमन समाज समाज बंधुओं की लिस्ट के साथ यह सेवा ऑल इंडिया मेमन फेडरेशन अपने स्तर से और अपने मार्गदर्शन में समय पूर्व करना सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम का संचालन याकूब पटेल ने किया। इस अवसर पर बुरहानपुर के अध्यक्ष इरफान मोतलानी, सचिव अब्दुल सत्तार सहित समाज के बंधुओं और युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से बुरहानपुर के समाज ने अपने आप को गौरांवित महसूस किया।

Related posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रवास दरियापुर में नशा मुक्त भारत अभियान एवं मध निषेध संकल्प सप्ताह अन्तर्गत हुआ रंगोली प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन । नशे की प्रवृति को दूर करने के लिए भराये संकल्प व शपथ पत्र

Public Look 24 Team

देशी- विदेशी शराब की पेटियां अवैध रूप से कार में परिवहन करते पुलिस ने की जप्त

Public Look 24 Team

ग्राम पंचायत बडझीरी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!