20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं हाईस्कूल पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,छात्रावासों में व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश


बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल लगातार जिले के छात्रावासों/विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही है। निरीक्षण की श्रृंखला में दूसरे दिन गुरूवार को भी कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय व सुभाष हाईस्कूल स्कूल, हरीरपुरा हायर सेकेण्डरी स्कूल आदि विद्यालयों का जायजा लिया।
उन्होंने प्रयोगशाला, क्लासेस सहित अन्य कक्षों का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि, स्कूलों में प्रयोगशालायें व्यवस्थित रूप से प्रारंभ हो जायें। कलेक्टर ने सुभाष स्कूल परिसर के छात्रावासों का भी अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थायें व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। संबंधित छात्रावासों को नये भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सिंह सोलंकी, श्री रविन्द्र महाजन सहित अन्य अधिकारीगण व स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related posts

अनोखा प्रदर्शन:शहर की गड्‌ढे और कीचड़ वाली सड़कों पर लगाए बेशरम के पौधे

Public Look 24 Team

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team

जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के तत्कालीन प्रबंधक अरुण कुमार डे उज्जैन को लोकायुक्त से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में विशेष न्यायालय ने दो धाराओं में चार-चार वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 30 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!