25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कुलपति ने सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर ग्रामीण अंचलों में जनसर्वे कर रहे एनएसएस इकाई को बधाई दी।

पब्लिक लुक – अरबाज अली
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति ने मकडाई के वनांचल सिराली के आदिवासी ग्राम उमरी का दौरा किया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि माननीय राजपाल महोदय के आदेशानुसार किया जा रहा है। जनसर्वेकार्य श्री जगदीश गौर जिला संगठक के नेतृव्य में एनएसएस इकाई द्वारा जनसर्वे सिकल सेल एनीमिया बीमारी का प्रभाव ग्रामीण अंचलों इसकी चपेट में ना आये, शासन की मंशा अनुसार जनसर्वे का कार्य माननीय राज्यपाल महोदय के दिशा निर्देश अनुसार जनसर्वे किया जा रहा है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डॉ आर जे राव महोदय द्वारा सिकल सेल एनीमिया बीमारी के बारे में जागरूता कार्यक्रम के तहत सिराली तहसील के वनांचल आदिवासी ग्राम उमरी में पहुंचकर ग्रामीणों एवं स्वयं सेवकों से चर्चा कर इस बीमारी से होने वाले लक्षणों को आदिवासी ग्रामीणों को स्वयं द्वारा बताया गया।
कुलपति महोदय आर जे राव ने ग्रामीणों को सिकल सेल एनीमिया के मरीज को कैसे पता होगा ये आमजन को बताया।
इस बीमारी के कारण ज्यादा थकान, कमजोरी, हांफना, पीलिया, सांस लेने में तकलीफ, हाथ पैरों में सूजन एवं दर्द, आंखों का सफेद एवं त्वचा का पीला पड़ना, बच्चों की वृद्धि में कमी आना, किसी चीज पर ध्यान नही लगाना आदि लक्षण सामने आते है। इस तरह के लक्षण होने पर अस्पताल में सिकल सेल एनीमिया की जांच करानी चाहिए। ग्रामीणों के घर घर जाकर एनएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक परिवार से जानकारी लेकर फार्म भरे जन सर्वे किया जा रहा है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति आरजे राव ,राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ अनंत कुमार सक्सेना, एनएसएस मुक्त इकाई एवं यूटीआई ट्रेनर डॉ राहुल सिंह परिहार, एनएसएस जिला संगठक जगदीश गौर, कार्यक्रम, देवेंद्र शुक्ला, डॉ मनोरमा चौहान, सत्येन्द्र सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह चौहान , मनीष गौर एनएसएस स्वयं सेवक, स्वयं सेविका, सी.पी क्लब सतपुड़ा वैली कॉलेज वालेंटियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार डॉ मनोरमा चौहान ने माना।

Related posts

प्रधानमंत्री ने किसानों को जैविक फसलों के लिए किया जागरूक-युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने कहा केला, कपास पर ही निर्भर नहीं रहे किसान, अन्य फसलों का उत्पादन भी करें

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र राज्य से रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को आगमन के चौथे दिन आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आज फिर 28 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!